उत्तराखंड

उत्तराखंड आने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, कल रहेगा चक्का जाम, करके निकलें अपना इंतजाम

हरिद्वार। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाह्न पर हरिद्वार जिले की करीब 45 विभिन्न कमर्शियल वाहनों की यूनियन और इनसे जुड़े करीब 20 हजार कमर्शियल वाहन कल चक्का जाम पर रहेंगे। दरअसल, गाड़ियों की फिटनेस सेंटर और 10 साल पुराने वाहनों को सड़क से बाहर करने के निर्णय के बाद कोई सुनवाई न होने पर महासंघ के नेतृत्व में विधानसभा घेराव और चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया।

 

महासंघ ने बड़े स्तर पर पूरे उत्तराखंड में चक्का जाम करने का निर्णय लिया। हरिद्वार में करीब 45 यूनियन महासंघ के चक्का जाम के पक्ष में आ गई है। विभिन्न यूनियन के पदाधिकारी चक्का जाम का समर्थन करते नजर आए। चक्का जाम के कारण स्थानीय निवासियों और हरिद्वार आने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी चक्का जाम में लोगों को अपने स्तर से आवागमन करना पड़ेगा वही जो कमर्शियल वाहन चालक चक्का जाम के दौरान अपने वाहन संचालित करेगा उसके खिलाफ महासंघ कड़ी कार्रवाई करेगा।

136 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top