उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार दो लोगों को बस ने रौंदा, मौत

रामनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज बस अड्डे के पास एक निजी बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे उर्फ गौरी किशन पुत्र दया किशन, 38 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी पुत्र जगत सिंह नेगी निवासी भरतपुरी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने श्मशान घाट जा रहे थे।  जैसे ही स्कूटी  रोडवेज बस अड्डे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक निजी बस ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी समेत दोनों  करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए।

हादसा होते ही लोगों ने शोर मचाया तब बस रुकी। राहगीरों ने किसी तरह स्कूटी सवारों को बस के नीचे से निकाला और उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top