उत्तराखंड

उत्तराखंड में बढ़ा ठंड का प्रकोप, सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश

देहरादून। प्रदेश में इन दिनों लोग हाड़ कंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहे हैं। लगातार लुढ़कता पारा लोगों के आम जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। मौसम विभाग की मानें तो लोगों को फिलहाल कुछ दिनों तक इस ठंड, शीतलहर और ठिठुरन से निजात मिलना मुश्किल है। इस बीच राज्य सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए सर्दी की छुट्टियां घोषित की थीं, जिन्हें अब और बढ़ा दिया गया है। इसके तहत स्कूलों को अब 15 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। प्रदेश सरकार के शिक्षा महानिदेशक ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत सभी शासकीय, अशासकीय, पब्लिक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top