नरेन्द्र नगर: आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रंखला के तहत योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉo उमेश चंद्र मैठानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग दर्शन प्राचीन भारतीय सभ्यता का अभिन्न अंग रहा हैं, योग भारत की देन है और आज पूरा विश्व योग के महत्त्व को स्वीकार कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रंखला के अंतर्गत आज कॉलेज सभागार में आयोजित योग कार्यशाला में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता मे बी.ए. प्रथम वर्ष आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दिव्तीय एवं तृतीय स्थान पर तनु और दीपक ड्यूडी रहें।
वही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम् ने हासिल किया तो संजय क्रषाली और ईशान ने दिव्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौकेपर कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार डॉo विक्रम बर्त्वाल और डॉo विजय प्रकाश आदि उपस्थित रहे।




