उत्तराखंड

गुरुकुल कांगड़ी में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन, प्राचीन भारतीय इतिहास पर होगी चर्चा

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग और इतिहास संकलन समिति उत्तराखंड प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में उत्तराखंड के इतिहास के विविध आयाम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सत्यकेतु विद्यालंकार  सभागार, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में 16 मई को होने जा रही है। संगोष्ठी का उद्घाटन समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सतपाल सिंह, बागपत सांसद द्वारा किया जाएगा। मुख्य वक्ता डॉक्टर बालमुकुंद पांडे राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली होंगे तथा संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर सोमदेव शतांशु, कुलपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही सारस्वत अतिथि प्रोफेसर दिनेशचन्द्र शास्त्री, कुलपति, उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय, प्रोफेसर राकेश भट्ट, उपकुलपति हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, प्रोफेसर अश्विनी अग्रवाल पूर्व प्रोफेसर एवं इतिहासकार चंडीगढ़ और प्रोफेसर भारत भूषण, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व प्रोफेसर विभाग द्वारा द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही प्रो0 विद्याधर सिंह नेगी, अध्यक्ष, इतिहास संकलन समिति, उत्तराखण्ड प्रांत के द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया जाएगा।

 

कार्यक्रम की जानकारी विभाग के अध्यक्ष व संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में कई प्रकार के शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे जिससे उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन, लोक पर्व, औषधि, परंपरा, कला, स्वतंत्रता आंदोलन, महात्मा गांधी और उत्तराखंड और समाज उत्तराखंड में पत्रकार लोक साहित्य एवं भाषा समसामयिक दृष्टि से उत्तराखंड पर मौलिक शोध पत्रों के द्वारा द्वारा मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने इतिहासकार और शिक्षाविद् तथा देवाचार्य के साथ अलग-अलग विद्वान यहां पधार रहे हैं।

The Latest

To Top