उत्तराखंड

मुख्यमंत्री के निर्देश पर टिहरी में चला प्रशासन का बुलडोज़र, अवैध निर्माण सील

टिहरी गढ़वाल। राज्य में अनियोजित और अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में टिहरी जनपद में प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर विकासखण्ड नरेंद्रनगर के तपोवन क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने तपोवन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नियमों के उल्लंघन में किए जा रहे दो निर्माण कार्यों को चिन्हित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। सील किए गए निर्माणों में यदुवेन्द्र चौधरी एवं नीरज गुप्ता द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य शामिल हैं, जो स्वीकृत मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति अथवा स्वीकृत नक्शे के विपरीत किए जा रहे किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद में विकास कार्यों को नियमानुसार और सुरक्षित ढंग से संचालित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। अवैध निर्माण न केवल पर्यावरण और नियोजन के लिए घातक हैं, बल्कि भविष्य में जनसुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन सकते हैं।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित विभाग से अनुमति अवश्य प्राप्त करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, राहुल चमोली, सूरज जोशी, सुपरवाइजर, पीआरडी गार्ड तथा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा सप्ताह में मंत्री गणेश जोशी का जनसेवा संदेश, ग्रामीण महिलाओं को मिले श्रम-न्यूनीकरण उपकरण व स्मार्टफोन
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top