उत्तराखंड

पृथ्वी दिवस पर वन विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान, कई संस्थान ने किया सहयोग, दिए सख्त आदेश…

ऋषिकेशः देशभर में आज पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इसी कड़ी में वन विभाग भी पृथ्वी को बचाने के लिए आगे आया है। पृथ्वी दिवस पर नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेज द्वारा तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश क्षेत्र को कूड़ामुक्त करने के लिए  नगर पालिका मुनिकीरेती, ओमकारानन्द इस्टीट्यूट तथा श्री स्वामीनारायण आश्रम ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  मुनिकीरेती क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि ऋषिकेश क्षेत्र कूड़ामुक्त हो सके। इसके तहत ओमकारानन्द इंस्टीट्यूट के डीन प्रमोद उनियाल व उनके छात्र-छात्राएं, नगर पालिका मुनिकीरेती के सफाई कर्मी तथा श्री स्वामीनारायण आश्रम के व्यवस्थापक सुनील भगत व उनके शिष्यों के सहयोग से साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें लगभग 01 ट्रक कूड़ा नगर पालिका की गाड़ी में एकत्र किया गया तथा आस-पास के दुकानदारों को साफ-सफाई हेतु सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष में पेंशनर्स संगठन की सराहनीय पहल, 63 मेधावी छात्राओं को मिलेगा सम्मान

वहीं वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी शिवपुरी रेंज के नेतृत्व में यह स्वच्छता कार्यक्रम तपोवन क्षेत्र में चलाया गया। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा तपोवन क्षेत्र में कूड़ा न डालने की अपील साईन बोर्ड लगाकर की गई तथा इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों का आगे भी आयोजन किया जाता रहेगा। इस कार्यक्रम में वन विभाग से कमल सिंह पवार उप राजिक, विक्रम सिंह नेगी, वन दरोगा,  विजेन्द्र सिंह चौहान वन दरोगा, नगर पालिका से साफ-सफाई कर्मी सहित 80 लोगो ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम सविन बंसल की बड़ी पहल, देहरादून में जल्द दौड़ेंगी आधुनिक मिनी ईवी शटल बसें
SGRRU Classified Ad
84 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top