उत्तराखंड

SGRRU में धूमधाम से मना एनएसएस स्थापना दिवस, छात्र-छात्राओं ने दी सेवा की मिसाल

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सेवा का संदेश देते हुए मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विश्वविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तराखण्ड सुनैना रावत, विश्वविद्यालय के माननीय सलाहकार प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई, कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, एनएसएस समन्वयक डॉ. नवीन गौरव और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला ध्यानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

मुख्य अतिथि सुनैना रावत ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय को एनएसएस की तीन स्वतंत्र (स्ववित्तपोषित) इकाइयाँ देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का प्रभावी मंच प्रदान करता है। यह योजना न केवल विद्यार्थियों को संवेदनशील व जिम्मेदार नागरिक बनाती है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक दृष्टिकोण का भी विकास करती है। उन्होंने स्वयंसेवकों से ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. प्रथप्पन के पिल्लई ने कहा कि एनएसएस समाज में सेवा और त्याग की भावना को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा को जीवन का हिस्सा बनाकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सेवा का भाव ही सच्ची शिक्षा का आधार है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक भविष्य में भी समाज कल्याण हेतु अपनी ऊर्जा और उत्साह समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top