Entertainment

News update: Whatsapp का नया फीचर हुआ शामिल,यूजर्स को मिलेगी मदद,लंबे समय से थी इस फीचर की मांग,पढ़िए ख़बर,,,

देहरादून। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म ने एक नया धमाकेदार फीचर शामिल किया है। इस नए फीचर की सहायता से यूजर्स ऑनगोइंग ग्रुप कॉल्स में आसानी से जुड़ पाएंगे। पहले यूजर्स को कॉल में मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती थी,लेकिन नए फीचर के चलते यह नहीं करना पड़ेगा।

इस फीचर की मांग व्हाट्सऐप यूजर्स द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी। इस फीचर से कई लोगों को सुविधा होगी। इससे पहले यूजर्स ग्रुप वीडियो या ऑडियो कॉल मिस कर देते थे तो वे उस ग्रुप कॉल में खुद शामिल नहीं हो पाते थे। इसके लिए उन्हें कॉलज में मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेनी पड़ती थी।

किसके लिए उपयोगी –यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी बताया जा रहा है जो कि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। नए फीचर के बाद यदि कुछ यूजर्स कॉल्स नहीं उठाते हैं या किसी भी कारण उनसे कॉल मिस हो जाती है तो बाद में वह ऑनगोइंग कॉल में शामिल हो पाएंगे।

किस तरह काम करेगा नया फीचर-व्यस्त होने की वजह से यदि यूजर्स कॉल अटेंड नहीं कर पाते हैं तो joinable calls feature की मदद से वे कॉल जॉइन कर सकेंगे। यदि कॉल मिस हो जाती है यूजर इग्नोर पर क्लिक कर कॉल टैब के माध्यम से कॉल ज्वाइन कर सकते हैं।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top