उत्तराखंड

कोरोना के नए वैरीएंट के बढ़ते प्रकोप के बीच देहरादून एयरपोर्ट पर जांच को लेकर लापरवाही

कोरोना के नए वैरीएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। इस कारण फिर से चिंता बढ़ने लगी है। देवभूमि उत्तराखंड में कई विदेशी लगातार आवागमन करते रहते हैं। देहारदून जौलीग्रांट में एयरपोर्ट मौजूद है और यहां देशों के विभिन्न राज्यों से सीधी फ्लाइट आती हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी कोरोना का नया वैरियंट पहुंचने का खतरा है। लेकिन कोरोना जांच को लेकर कोई गंभीरता नहीं देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर अभी तक कोरोना जांच को लेकर कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं। यहां से प्रत्येक दिन विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं। विभिन्न शहरों से यात्री यहां पहुंच रहे हैं। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर के एस भंडारी का कहना है कि एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए अभी तक कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। यदि कोई आदेश मिलता है तो जांच प्रारंभ करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

 

बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में लगभग 18 फ्लाइट रोजाना आवागमन कर रही हैं। जिसमें से मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, इलाहाबाद प्रमुख रूप से हैं। जिसके लिए इंडिगो, गो एयर, विस्तारा, एयर इंडिया आदि विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top