उत्तराखंड

सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में एनडीएस का दबदबा, 38 बच्चों ने 90% से अधिक मार्क्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 12 मई सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 घोषित कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in पर अपने कक्षा 10 के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की अधिक संख्या के चलन को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष भी 1,95,799 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसी तरह सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल श्यामपुर, ऋषिकेश का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के 175 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 38 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता हासिल की तथा विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

 

विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं

रितु रतूड़ी एवम् सुमित रावत – 97.8 प्रथम

शरन साँधी 95.2 द्वितीय

आदर्श नेगी, आयुष कंडवाल एवम् आयुषी 94.8 तृतीय

अमन चौहान 94.6 चतुर्थ

अणिमा इंगवाल 94.4 पंचम

अंशुल नौटियाल 94.2 षष्ठ

 

विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यार्थियों के सराहनीय परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह सफलता परम श्रद्धेय महंत राम सिंह जी महाराज और संत श्री जोध सिंह जी महाराज के आशीर्वाद का परिणाम है। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने भी समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित समस्त निर्मल दीप परिवार को बधाई दी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top