देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ढाई हजार का इनामी और चार जिलों में वांटेड चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर लोगों को लगभग 2 करोड़ का चूना लगाने वाले ठग को पुलिस ने देहरादून से दबोचा लिया है। आरोपी 4 जिलों मे वांटेड था और उस पर पुलिस ने 2,500 का इनाम घोषित किया था।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने बताया कि नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वांटेड अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को निर्देशित किया गया था। सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार व पुलिस बल द्वारा वांटेड अभियुक्त रितेश पाण्डेय की धरपकड़ के लिए ठोस सुरागरसी पतारसी शुरू की गई।पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए अथक प्रयासों से गत दिवस वांटेड रितेश पाण्डेय को शास्त्री नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रितेश पाण्डेय पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डेय निवासी- जेल रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल 04 जनपदों ऊधमसिहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर से कुल 14 अभियोगों में वांछित चल रहा था। अभियुक्त द्वारा कई युवाओं से नौकरी लगाने के नाम लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी। अभियुक्त 2,500 रु0 का ईनामी गैगस्टर है, जो 5 महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था।





