उत्तराखंड

उत्तराखंड के मदरसों में राष्ट्रभक्ति की शिक्षा: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बनेगा पाठ्यक्रम का हिस्सा

1. उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक फैसला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है।

2. पाठ्यक्रम में जुड़ेगा एक नया अध्याय
नए पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक विस्तृत अध्याय जोड़ा जाएगा, जिसमें भारतीय सेना के अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरक गाथा को प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य के 451 पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले 50,000 से अधिक छात्र इस बदलाव का हिस्सा बनेंगे।

3. ऑपरेशन सिंदूर: आतंक पर करारा प्रहार
6 और 7 मई की रात, भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। ये ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े हुए थे।

4. रणनीतिक हमले में 100 से अधिक आतंकियों का सफाया
खुफिया एजेंसियों से प्राप्त ठोस जानकारी के आधार पर की गई इस रणनीतिक कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। ये आतंकी गुट भारत के खिलाफ हमलों की योजना बना रहे थे और इन्हें इन्हीं ठिकानों से प्रशिक्षण व हथियार मिल रहे थे।

5. सैन्य कौशल का परिचायक बना ‘ऑपरेशन सिंदूर’
इस ऑपरेशन की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें सिर्फ आतंकी अड्डों को ही निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की सेना या आम नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई, जिससे भारत की सटीकता और सैन्य मर्यादा दोनों का प्रमाण मिलता है।

6. उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा वीरता से भरा ज्ञान
‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा, जिससे छात्र न केवल भारतीय सेना की ताकत को समझ सकेंगे, बल्कि उन्हें यह भी अहसास होगा कि राष्ट्र की सुरक्षा में हर नागरिक की भूमिका कितनी अहम है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 451 मदरसे पंजीकृत हैं, जबकि करीब 500 बिना पंजीकरण के भी संचालित हो रहे हैं।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top