उत्तराखंड

बधाई : नरेंद्रनगर में गुदड़ी का लाल सुबोध कर गया फिर कमाल, उनियाल ने फिर मारी बाजी

Narendra Nagar Assembly: नरेंद्रनगर विधानसभा में भाजपा के सुबोध उनियाल कांग्रेस के ओम गोपाल रावत से 1656 वोटों से आगे चल रहे हैं। एक राउंड की मतगणना शेष है। 12वें राउंड तक सुबोध उनियाल को 26264 वोट तो ओम गोपाल को 24614 वोट मिले है। 2079 वोट के साथ यूकेडी के सरदार सिंह पुंडीर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

Rishikesh Assembly: ऋषिकेश विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार जीत दर्ज की है। विधानसभा के सभी 13 राउंड पूरे हो चुके हैं। उन्होंन इसबार बड़ी जीत मिली है। प्रेमचंद को 52125 तो कांग्रेसे जयेंद्र रमोला को 33057 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर यूजेपी के कनक धनाई ने 13045 वोट हासिल किए। आप के राजे सिंह नेगी 2752 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार
SGRRU Classified Ad
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top