उत्तराखंड

पूरी तैयारी: मुनिकीरेती पुलिस ने कांवड़ मेले को लेकर भरी हुंकार,सुरक्षित प्लान हुआ तैयार,,,

ऋषिकेशः थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् ढालवाला, तपोवन, कैलाशगेट, शिवपुरी, गुलर क्षेत्र में निवास करने वाले होटल संचालकों, टैक्सी, ऑटो, यूनियन, पार्किंग, SPO, व क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों की आगामी कांवड मेला व ईद पर्व को सकुशल सम्पन कराये जाने के दृष्टिगत गंगा रिजॉर्ट में एक गोष्टी का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी उपस्थित लोगों को आगामी ईद पर्व पर आपसी सौहार्द व भाईचारे से ईद पर्व को मनाये जाने की अपील की गयी। साथ ही सभी से आगामी कांवड मेला को सकुशल संपन्न कराए जानें को लेकर वार्ता की गई। जिसमे कांवड में पुलिस के रूट प्लान के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया गया। सभी होटल , टैक्सी ऑटो संचालकों को रेट लिस्ट लगाने , अपने होटल के बाहर पीने के पानी की वयवस्था करने,पार्किंग वालो को पार्किंग की पर्ची पर पार्किंग का नाम व स्थान लिखने एवम कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार करने ,वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना व सन्देश, विडियो को बिना उसकी सत्यता जाने प्रचारित न करने हेतु अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सविन बंसल के नेतृत्व में देहरादून स्मार्ट सिटी की नई पहचान

मीटिंग मे रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती, सिद्धार्थ कुकरेती यातायात निरीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल ,रमेश कुमार सैनी वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मुनिकीरेती, योगेश चंद्र पांडे चौकी प्रभारी कैलाश गेट,  सचिन पुंडीर चौकी प्रभारी ढाल वाला , विकास शुक्ला चौकी प्रभारी भद्रकाली , प्रदीप रावत चौकी प्रभारी 82, वीरेन्द्र चौहान चौकी प्रभारी गुलर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि  सुरेंद्र सिंह पवार , होटल एसोशियन के अध्यक्ष राजेन्द्र भंडारी,संदीप बडोनी, शुभम अग्रवाल ,आनंद सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह गुसाईं, राकेश दयाल, गोविंद सिंह ,सूरज नेगी ,शूरवीर सिंह, नंदकिशोर, अजय कुमार, त्रिलोक भंडारी, संदीप धीमान,  कविता कंडवाल, श्वेता भट्ट ,किरण रावत, चंद्रपाल सिंह नेगी, विकास चौहान, योगेश तोमर, अंकित कोठियाल, जयकिशन नौटियाल, बलदेव भंडारी, नरेंद्र कुमार, सरोजिनी भट्ट, दर्शन लाल, यशपाल कंडारी ,पंकज अग्रवाल, स्वर्ण कुरियाल ,राजीव रस्तोगी, प्रेम सिंह राठौर, सुनील कंडवाल ,प्रशांत मैथानी ,मनीष कैंतूरा ,मंगल सिंह रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती में प्रशासन की सख्ती: अवैध निर्माण सील
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
70 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top