उत्तराखंड

भारी बारिश से बेहाल ढालवाला-मुनिकीरेती, नीलम बिजल्वाण बोलीं– जनता को राहत मिलनी चाहिए तुरंत

टिहरी/मुनिकीरेती- ढालवाला क्षेत्र में भारी बारिश से मची तबाही का सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया। नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और सभासदों के साथ पहुंचकर मंत्री ने क्षति का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि “जहाँ समस्या है, वहीं तुरंत समाधान चाहिए, ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी।”

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

नगर पालिका परिषद की समीक्षा बैठक में सभासदों ने बारिश से सड़कों की दुर्दशा, जलभराव, घरों में मलबा घुसने और ढालवाला ड्रेनेज सिस्टम की नाकामी पर खुलकर अपनी बात रखी। सभासदों ने सिंचाई विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अधूरे और धीमे कामों से आम जनता भारी मुश्किलें झेल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

स्थिति को गंभीर मानते हुए मंत्री ने अधिकारियों को तीन बड़े आदेश दिए—

  • क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत हो
  • नालियों व जालों से दुर्घटनाओं का खतरा खत्म किया जाए
  • सामूहिक निरीक्षण कर त्वरित रिपोर्ट पेश की जाए
यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

निरीक्षण और बैठक के दौरान एसडीएम आशीष घिल्डियाल, ईओ अंकिता जोशी, सभासद स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, लक्ष्मण भंडारी, ब्रिजेश गिरी, सचिन रस्तोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी समेत सिंचाई, लोक निर्माण, वन और विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top