आज देहरादून मुख्यमंत्री आवास मुख्य सेवक सदन आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मुनिकिरेती को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री द्वारा निकाय को अटल निर्मल नगर पुष्कर से नवाजा गया। इसके साथ ही 15 लाख की धनराशि का चेक दिया गया। इसके अलावा अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकिरेती को 75 लाख की कार्य घोषणा की गई।
बता दें कि पालिका द्वारा नगर वासियों को डोर टू डोर कूड़े का उठान की व्यवस्था, शत प्रतिशत सोर्स सेग्रिगेशन की व्यवस्था, कूड़े के निपटान की व्यवस्था, नगर क्षेत्र में शौचालय की व्यवस्था, आदि स्वच्छता संबंधी व्यवस्था की जा रही है, इन कर्यों के बेहतर व्यवस्था और परिणामों के आधार पर रैंकिंग निर्धारित की जाती है। इसके तहत ही नगर पालिका परिषद मुनिकिरेती को को यह पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। वहीं पुरस्कार मिलने के बाद पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने क्षेत्र के वासियों का पालिका को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। तथा क्षेत्र के निवासियों से आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश में नंबर 1 स्थान लाने में सहयोग करने की अपील की। इसके साथ ही पालिका के सभी कर्मचारियों एवम् पर्यावरण मित्रों का भी आभार व्यक्त किया। पुरस्कार कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह, अनुराधा गोयल,कल्याण सिंह, दीपक कुमार, योगेश्वर मिस्र आदि शामिल रहे।



