उत्तराखंड

गर्व के पलः कराटे चैंपियनशिप में 20 पदक जीतकर ऋषिकेश के खिलाडियों ने बढ़ाया मान

ऋषिकेश। ग्लोबल जीनियस एकेडमी बाजपुर में आयोजित दो कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग कर अपना जलवा बिखेरा। 13 से 14 नवंबर तक आयोजित 2nd सिकाई उत्तराखंड कराटे डू चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाडिय़ों ने 20 पदक जीतकर अपना जलवा बिखेरा।

कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि बाजपुर में दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व लोकसभा सांसद प्रकाश बलराज पासी द्वारा किया गया। ऋषिकेश एकेडमी संचालक विपिन डोगरा ने प्रतियोगिता में टीम मैनेजर की भूमिका निभाई जिसमे ऋषिकेश के खिलाडिय़ों में भाव्या चौहान, सृष्टि व्यास, निकिता, प्रिया वर्मा, सूरज ने स्वर्ण पदक, तेजस्वी वर्मा, द्रुविका गुप्ता, मनन डोगरा, हर्षित भट्ट,ज्योति बढ़ई, वंशिका कंडवाल, आयुषी टाक,अंश पाल ने रजत पदक, दीपिका रावत,आस्था रमोला, विवेक, अबूजर मलिक, जयवर्धन रमोला, सान्या बढ़ई, साइमन सपरा ने कांस्य पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही खिलाड़ियो ने मेहनत कर राज्य में देहरादून जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

खिलाडियों की इस उपलब्धि पर प्रतियोता देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, विपिन डोगरा, प्रदीप कोहली, डॉक्टर ऋतु प्रसाद, डॉक्टर हरिओम प्रसाद, रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, SIKAI इंडिया महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा,SIKAI उत्तराखंड महासचिव सेंसेई मिंटू सैनी, प्रिंसी रावत, हरिचरण सिंह, सरमिष्ठा पटेल आदि गणमान्य लोगो ने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

SGRRU Classified Ad
74 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top