देश

मिलेगा आशियानाः यहां हर आवेदन करने वाले हर शख्स को मिलेगा घर, डायरेक्‍ट लिंक के जरिए देखें लाइव ड्रा

दिल्लीः अपना आशियाना बनाने का सपना देश रहें लोगों के लिए खुशखबरी है।  दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2021 में फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले लोगों को जल्द ही उनका सपनों का घर मिलने वाला है। इस योजना में शामिल 18500 फ्लैटों का ड्रा निकाला जाएगा। अगर आपने भी डीडीए की आवासीय योजना में आवेदन कर रखा है तो इस बार आपको डीडीए का फ्लैट मिलना लगभग तय है।

बता दें कि ड्रा सोमवार को अपराह्न तीन बजे होगा। फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा रैंडम नंबर जेनरेशन स्कीम पर आधारित होगा और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों एवं न्यायाधीशों की उपस्थिति में होगा। डीडीए प्रवक्ता के अनुसार आम जनता अपराह्न तीन बजे से लाइव स्ट्री¨मग के माध्यम से इंटरनेट सुविधायुक्त कंप्यूटरों / मोबाइल पर ड्रा का सीधा प्रसारण देख सकती हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूआरएल https://dda.golivecast.in/ है।  अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2021 में डीडीए पोर्टल पर तो पंजीकरण तो 22,179 लोगों ने कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि नहीं जमा कराने के कारण बाकि का आवेदन कैंसिल कर दिया गया।

गौरतलब है कि, दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा यह आवासीय योजना 23 दिसंबर, 2021 को लांच की गई थी। इस योजना में कुल 18,500 फ्लैट शामिल किए गए हैं।  इन फ्लैट्स के लिए 12,400 आवेदकों ने ही आवेदन किया है, ऐसे में यही लोग ड्रा का हिस्सा बनेंगे। इसलिए यह तय माना जा रहा है कि फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले 100 प्रतिशत आवेदकों को फ्लैट मिलेगा।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
98 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top