उत्तराखंड

मेयर के जन्मदिन के रंग में रंगी तीर्थनगरी, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम, कुछ इस तरह मना जश्न,,

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई का जन्मदिन तीर्थ नगरी में उत्सव की तरह मनाया गया। शुक्रवार को शहर की प्रथम नागरिक मेयर के जन्मदिन को लेकर उनके तमाम सर्मथकों में जबरदस्त उत्साह की लहर देखने को मिली। दिनभर कार्यक्रमों की धूम के बीच कहीं केक काटकर उनका जन्मदिन सेलीब्रेट किया गया तो कहीं पौधारोपण के साथ बच्चों को मिठाई वितरित कर उनके जन्मदिन को सर्मथकों द्वारा मनाया गया। विभिन्न धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनैतिक प्रतिनिधियों की और से आयोजित कार्यक्रमों में महापौर ने शिरकत की और अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए आयोजन संस्थाओं का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका जीवन देवभूमि ऋषिकेश के लोगों की सेवा लिए सर्मपित है। शहर को विकास के पथ पर अग्रसर करने की चुनौतियों के साथ उन्होंने प्रथम मेयर के रूप में जब पद संभाला तो ऋषिकेश में चैलेंज ही चैलेंज थे। उन तमाम चैलेंजर्स पर खरा उतरने के लिए वह शिद्दत के साथ जुटी हुई हैं। इससे पूर्व सुबह गंगा पूजन कर महापौर ने अपने जन्मदिन की शुरूआत की।उसके प्रश्चात उन्होंने सिद्वपीठ चन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर महादेव की उपासना की।

कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बड़ाते हुए महापौर गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब पहुंची जहां उन्होंने शहर की खुशहाली के लिए शीश नवाजा। इस दौरान गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की और से जन्मदिन के मौके पर मेयर का अभिनंदन भी किया गया। सुबह 10 बजे महापौर आई एस बी टी पहुंची जहां उन्होंने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पौधारोपण किया।इसके प्रश्चात उन्होंने यात्रा बस अड्डे पर खीर वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

करीब पौने ग्यारह बजे महापौर जयराम आश्रम पहुंची और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके प्रश्चात उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों द्वारा स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजन कार्यक्रम में सहभागिता की।उसके प्रश्चात मेयर ने नगर निगम परिसर में स्ट्रीट वैंडरों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए।दोपहर 12 महापौर सीमा डेेंटल तिराहे पर पहुंची और पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। इसके प्रश्चात उन्होंने वीरभ्रदेश्वर महादेव मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ भगवान शिव का रूद्वाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के अगले चरण में उन्होंने देहरादून रोड़ स्थित कोतवाली के सामने स्थित प्राइमरी स्कूल में अपने जन्मदिन पर बच्चों को मिष्ठान वितरित की। इसके अपने कैम्प कार्यालय, व्यापार सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत कर अपने जन्मदिन की बधाईयां स्वीकारी।उनके जन्मदिन समारोह का विशेष आर्कषण गंगा तट त्रिवेणी घाट रहा जहाँ हजारों लोगों की मोजूदगी में महापौर ने विशेष आरती में सहभागिता की।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
88 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top