उत्तराखंड

मेयर शंभू पासवान और सुरेंद्र मोघा की पहल, ऋषिकेश की सड़कों से हटाए गए 178 गोवंश

ऋषिकेश। शहर की सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने विशेष अभियान चलाया। शुक्रवार को निगम की टीम ने 10 से 15 बड़े वाहनों की मदद से करीब 178 निराश्रित गोवंश को पकड़कर गैडीखाता स्थित कृष्णायन गोशाला पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

इससे पूर्व मेयर शंभू पासवान और पशु कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेंद्र मोघा ने निराश्रित गोवंश की समस्या से निपटने के लिए पहल की थी। निगम ने अगले कुछ महीनों में शहर और आसपास की सड़कों से करीब 600 गोवंश को गोशालाओं में शिफ्ट करने का लक्ष्य तय किया है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

महापौर पासवान ने कहा कि लावारिस गोवंश नगर के लिए गंभीर चुनौती हैं। इसके समाधान हेतु न सिर्फ मौजूदा गोशालाओं में शिफ्टिंग की जा रही है, बल्कि नगर में एक बड़ी आधुनिक गोशाला का निर्माण भी जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं, सुरेंद्र मोघा ने भरोसा दिलाया कि पशु कल्याण आयोग निगम के इस अभियान को हर संभव सहयोग देगा।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अभियान का मौके पर निरीक्षण कर रहे नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top