उत्तराखंड

ऋषिकेश: कैप्टन शहीद अमित सेमवाल स्मारक पर हाईमास्ट का महापौर ने किया उद्घाटन

  • विकास सतत प्रक्रिया, सदैव रहेगी जारी-अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश। विकास की प्रतिबद्धता के साथ नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने वार्ड संख्या 36 में अमित ग्राम स्थित कैप्टन शहीद अमित सेमवाल स्मारक पर हाईमास्ट लाइट का उद्‌घाटन किया।

इस अवसर महापौर ने जनसमस्याओं को भी सुना। क्षेत्रवासियों द्वारा महापौर को जंगलात रोड़ की खस्ताहालत के बारे में अवगत कराये जाने पर उन्होंने आश्वासन दिया की वह इस बाबत वन मंत्री से वार्ता कर सड़क निर्माण की मांग उनके सामने रखेंगी। महापौर ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है जो सदैव जारी रहती है। संसाधनों की कमी एवं बजट के अभाव के बावजूद हर संभव विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग पर हाई मास्ट लाइट  लगवाई गई है। इसके लगने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर

 

हाई मास्ट लगने पर क्षेत्रवासियों ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि इससे जंगली जानवरों का खतरा समाप्त होने के साथ साथ रात के समय लोगों की आने-जाने की दिक्कत भी दूर होगी और वह सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान पार्षद विपिन पंत, बीरेंद्र रमोला,मानवेन्द्र कंडारी, दीपिका व्यास, शक्ति जोशी, राजेवरी, सुनीता, सीमा, मीना, बबिता, रूपा रमोला आदि मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

 

SGRRU Classified Ad
42 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top