उत्तराखंड

हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

ऋषिकेश। खांड गांव समिति के बैनर तले खांड गांव में आयोजित वृ़क्षारोपण और स्वच्छता अभियान में नगर निगम की प्रथम मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं और उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने प्रतिभाग किया।

सोमवार को खांड गांव समिति के बैनर तले हरेला पर्व के मौके पर बाईपास रोड स्थित, लाल पानी बीट कक्ष संख्या दो खांड गाँव विस्थापित क्षेत्र में पौधा रोपण किया गया। इसके तहत वृ़क्षारोपण और क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस मौके पर नगर निगम की पूर्व मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने कहा कहा कि पर्यावरण का इसी तरह श्रृंगार करते रहेंगे तो धरा खुबसूरत बनी रहेगी। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की बात करें तो हरेला पर्व हमारे राज्य का प्रमुख पर्व है। यह एक सुन्दर पर्व है। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए मौजूद सभी लोगों को शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा, इस तरह के कार्यक्रम में एक महीना न चल कर हमेशा चलते रहना चाहिए। ताकि पर्यावरण बचा रहे। जहाँ भी हमें खाली स्थान दिखे वहां पर पौधरोपण करें। केवल, खाली पौधा लगाना ही नहीं बल्कि वृक्ष होने तक उसका ख्याल भी रखें।

खांड गाँव एक खुबसूरत जगह पर बसा है. वहां के लोगों से आग्रह है। इस जगह को और सुन्दर बनायें। वृक्षारोपण कर और स्वच्छता का विशेष ध्यान रख कर इसको और खुबसूरत बनाया जा सकता है। मैंने देखा है, हमेशा यहाँ के निवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है। यहाँ के ग्रामीण स्वच्छता पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए काम करें। ताकि आने वाली पीढ़ी खुश रहे।

इस अवसर पर, छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गए। ग्रामीणों ने भी स्वयं श्रम दान कर अहम भूमिका निभाई। इस दौरान, ग्रामीणों ने कहा, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा, पर्यावरण हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इस धरा के लिए जरुरी है पर्यारवरण आज जितना मजबूत होगा उतना हमें इसका फायदा होगा। हम चाहते हैं ऐसे कार्यक्रम होते रहें। हमें भी पर्यावरण के लिए काम करते हुए ख़ुशी होती है।

स्वच्छता का तो विशेष ध्यान हर किसी को रखना ही चाहिए। अपने आस पास गन्दगी नहीं होनी चाहिए।आज का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा ट्री गार्ड इत्यादि भी लगाये गए हैं ताकि वृक्ष सुरक्षित रहें। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। आने वाले पीढ़ियों को भी हमें पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते रहना चाहिए।

इस दौरान,नगर निगम के कर्मी, वन विभाग से रेंजर जीएस धामंदा और उनका स्टाफ समेत खांड गांव विस्थापित विकास समिति के सदस्य निर्मल बहुगुणा, प्रेम सिंह पटेल, रोशन ध्यानी , हर्षमणि कुड़ियाल , कपिल भंडारी, नवीन व्यास, संगीता भट्ट, सरिता व्यास, संगीता राणा, रुचि नेगी, हरीश नेगी, हुकुम रावत, अर्जुन नेगी, तोताराम रतूड़ी, सुशीला नेगी, राखी बिष्ट, ममता रावत व अन्य लोग मौजूद रहे।।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top