उत्तराखंड

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनु नौटियाल ने रचा योगमय वातावरण

ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश एक बार फिर योगमय हो उठी। इसी पावन अवसर पर प्रख्यात योग गुरु मनु नौटियाल ने देश-विदेश से आए प्रशिक्षुओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया।

मनु नौटियाल वर्षों से योग को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी योग के माध्यम से स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली का संदेश दे रहे हैं। इस बार भी उन्होंने अपने विशिष्ट शैली में योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को ध्यान, प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश के शांत वातावरण में आयोजित इस विशेष सत्र में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु उपस्थित रहे। सभी ने मनोयोग से प्रशिक्षण में भाग लिया और मनु नौटियाल की सहज, प्रभावशाली और वैज्ञानिक पद्धति से योग सिखाने की शैली की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

प्रशिक्षुओं ने इस अवसर पर गुरु मनु नौटियाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला है। कई प्रतिभागियों ने इसे अपने योग प्रशिक्षण के सफर का “अविस्मरणीय पड़ाव” बताया।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस विशेष आयोजन ने न केवल योग के प्रति उत्साह बढ़ाया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि ऋषिकेश आज भी विश्व भर में योग की आत्मा और ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top