वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में 23 से 27 अगस्त तक रांची झारखंड खेल गांव ताना भगत स्टेडियम में चिल्ड्रन,कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग खेल के माध्यम से अपना जलवा बिखेरा प्रतियोगिता में उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर पंजाब सिंध क्षेत्र के खिलाड़ियों ने 8 पदक हासिल कर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का मान बनाया है।
इस शुभ अवसर पर प्रतियोगिता से अपने राज्य लौटने पर आदरणीय महंत लोकेश दास जी महाराज द्वारा खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और सभी खिलाड़ियों को पुष्पमाला एवं पहन कर उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल और भविष्य की कामना की।
