ऋषिकेश से गूँजी विश्वशांति की वाणी : MAAsterG की “हैप्पीनेस गारंटी”


ऋषिकेश। जनार्धन आश्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु MAAsterG ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए दावा किया कि उनकी आत्मबोध वाणी दुनिया के 800 करोड़ लोगों को “हैप्पीनेस गारंटी” दे सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति लगातार 30 दिन तक उनकी वाणी सुनता है तो वह जीवनभर के लिए दुख और निराशा से मुक्त होकर हर परिस्थिति में प्रसन्न रह सकता है।
गुरुजी ने बताया कि उन्हें वर्ष 2007 में आत्मबोध (ज्ञानोदय) प्राप्त हुआ, जिसके बाद से वे समाज को जीवन का वास्तविक उद्देश्य समझाने और सकारात्मक दिशा देने में जुटे हैं। पिछले 16 वर्षों में उनकी प्रेरणादायक वाणी से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। इसी अनुभव से प्रेरित होकर उन्होंने वर्ष 2023 में “मिशन 800 करोड़” की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य है कि धरती के अंतिम छोर तक उनकी वाणी पहुँचे और कोई भी व्यक्ति दुखी न रहे। “रोज़ की एक वाणी रखे दुखों से दूर” कहते हुए गुरुजी ने युवाओं का विशेष आह्वान किया। मानसिक तनाव, अवसाद, अनिद्रा, आत्मघाती विचार और नशे की लत जैसी समस्याओं से जूझ रहे युवा यदि प्रतिदिन उनकी वाणी सुनें तो वे अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।
गुरुजी ने यह भी साझा किया कि 17 वर्ष पूर्व उन्हें गीता का गहन ज्ञान प्राप्त हुआ था, जिसने उनकी जीवन यात्रा को नई दिशा दी। तब से वे देश-विदेश में सर्वधर्म कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक आत्मबोध का संदेश पहुँचा रहे हैं और लाखों लोगों के जीवन में खुशहाली ला चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी वाणियाँ पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध हैं और कोई भी व्यक्ति उनके YouTube चैनल ‘MAAsterG’ पर इन्हें सुन सकता है। उनका विश्वास है कि जब लोग भीतर से प्रसन्न होंगे तो समाज और विश्व स्वतः शांति व समृद्धि की ओर अग्रसर होगा।



