उत्तराखंड

हिमालयन विश्वविद्यालय में श्रद्धा व उत्साह से संपन्न हुई भगवान विश्वकर्मा पूजा

ऋषिकेश। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग व मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग के सभी कर्मचारियों ने इस अवसर पर भागीदारी की और श्रम शक्ति के महत्व का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

विश्वविद्यालय के सेंट्रल पार्क में आयोजित समारोह में अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संस्थापक डॉ. स्वामी राम को नमन करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन और निर्माण के देवता हैं। श्रम शक्ति ही प्रगति का आधार है और प्रत्येक कर्मचारी अपने परिश्रम से संस्थान, राज्य और राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूजन के अंतर्गत विभागीय वाहनों, औजारों, मशीनों और उपकरणों को साफ कर तिलक चढ़ाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल, प्रति कुलपति डॉ. अशोक कुमार देवरारी, कुलसचिव कमांडर (सेनि.) चल्ला वेंकटेश्वर, डीजीएम आरपीएस रावत, गिरीश उनियाल, रुपेश महरोत्रा और अमरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top