उत्तराखंड

उत्तरकाशी में ‘लॉकडाउन’ जैसे हालात, शहर में पसरा सन्नाटा

उत्तरकाशी के पुरोला में तनाव बरकरार है। आज 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समुदाय की ओर से बुलाई गई है। हालांकि प्रशासन ने महापंचायत पर रोक लगाई है, इसके बावजूद तनाव बरकार है। प्रशासन की ओर से धारा 144 लगाए जाने के बाद शहर में सन्नाटा है। गुरुवार सुबह हालात ‘लॉकडाउन’ जैसे नजर आए। सभी दुकानें बंद दिखीं तो लोग अन्य दिनों की तरह घरों से बाहर नहीं दिखे। पुरोला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिन पहले ही साफ कर दिया कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बता दें कि पिछले महीने एक हिंदू नाबालिग बच्ची के अपहरण की कोशिश के बाद शुरू हुआ तनाव अब तक बरकरार है। इलाके में पोस्टर लगाकर मुसलमानों के खिलाफ धमकी भरे पोस्टर लगा दिए गए। तब से ही मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद हैं तो करीब एक दर्जन परिवार पालय भी कर चुका है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से 15 जून को लव जिहाद के खिलाफ महापंचायत का ऐलान किया गया था। प्रशासन ने इसे इजाजत देने से इनकार कर दिया और 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top