लक्ष्मणझूला में बिना सत्यापन रह रहे बाबाओं से स्थानीय लोग परेशान
लक्ष्मणझूला। टैक्सी स्टैंड के समीप बिना किसी सत्यापन के रह रहे बाबाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देर रात तक इनके डेरा जमाए रहने और संदिग्ध गतिविधियों के चलते क्षेत्रवासी ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि न तो इनका पुलिस सत्यापन हुआ है और न ही इनके रहने–ठहरने की कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध है।
इसी मुद्दे पर रविवार को स्थानीय सभासद जितेंद्र धाकड़ ने थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला को ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। सभासद ने आरोप लगाया कि इन बाबाओं द्वारा कई आवारा कुत्ते पाले गए हैं, जो सुबह–शाम राहगीरों और स्थानीय निवासियों के पीछे भागते हैं। इससे क्षेत्र में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोगों को आशंका है कि कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है।
क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि बिना सत्यापन के रह रहे सभी व्यक्तियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित हो सके।
