उत्तराखंड

2013 की आपदा से भी नहीं ले रहे सबक! मोटर मार्ग निर्माण का मलबा मंदाकिनी में किया जा रहा डंप

रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड में विकास के नाम पर प्रकृति के साथ किस तरह से खतरनाक तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है, इसका एक उदाहरण केदारनाथ मार्ग पर देखा जा सकता है, जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा जवाडी बाईपास-कालापौड-थापला क्वीला मोटर मार्ग निर्माण का मलबा डंपिंग जोन के बजाए सीधे मंदाकिनी नदी में गिराया जा रहा है। ठेकेदार अपने पैंसे बचाने के चक्कर में डम्पिंग जोन की बजाय मलबे को नदी में गिरा रहे है।  हैरानी की बात तो यह है कि इस मलबे को डंप करने के लिए कोई जगह उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

 

बता दें कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग मुख्यालय के निकट होने के साथ साथ केदारनाथ हाईवे से लगा हुआ भी है, लेकिन बावजूद इसके इस मामले पर किसी अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। वहीं जब इस बाबत जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने विभाग पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"
333 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top