रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड में विकास के नाम पर प्रकृति के साथ किस तरह से खतरनाक तरीके से छेड़छाड़ की जा रही है, इसका एक उदाहरण केदारनाथ मार्ग पर देखा जा सकता है, जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा जवाडी बाईपास-कालापौड-थापला क्वीला मोटर मार्ग निर्माण का मलबा डंपिंग जोन के बजाए सीधे मंदाकिनी नदी में गिराया जा रहा है। ठेकेदार अपने पैंसे बचाने के चक्कर में डम्पिंग जोन की बजाय मलबे को नदी में गिरा रहे है। हैरानी की बात तो यह है कि इस मलबे को डंप करने के लिए कोई जगह उपलब्ध है।
बता दें कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग मुख्यालय के निकट होने के साथ साथ केदारनाथ हाईवे से लगा हुआ भी है, लेकिन बावजूद इसके इस मामले पर किसी अधिकारियों का ध्यान नहीं गया है। वहीं जब इस बाबत जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने विभाग पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।




