उत्तराखंड

कामयाबी:केदारनाथ मे मांझी बनकर मजदूरों ने किया पैदल मार्ग दुरस्त

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों की कड़ी
मेहनत के बाद दुरुस्त कर लिया गया है। 31 जुलाई को अतिवृष्टि के कारण मार्ग कई जगहों पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। पैदल मार्ग पर 15 दिन बाद यूपी, गुजरात और हरियाणा के कुछ तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे।
मार्ग को दुरुस्त करने में 260 मजदूर दिन-रात काम में जुटे हुए थे। केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों ने सहयोग के लिए प्रशासन का आभार जताया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मार्ग को दुरुस्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की निगरानी कर रहे थे। मार्ग 15 दिनों के भीतर फिर से चालू करना बड़ी चुनौती थी, जिसे पूरा कर लिया गया है।
आपदा से 19 किलोमीटर पैदल मार्ग 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। तेजी से काम होने के चलते अब पैदल मार्ग में एक-दो जगहों पर ही परेशानी बनी है, जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय” — सीएम धामी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top