उत्तराखंड

जन सेवा की मिसाल: कुमाऊँनी एकता समिति लगाएगी अक्टूबर में नेत्र शिविर

हरिद्वार। कुमाऊँनी एकता समिति (रजि.) हरिद्वार की प्रबंध समिति की बैठक रविवार को समिति के सचिव ललित मोहन जोशी के आवास शिवालिक नगर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा अक्टूबर माह में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिविर आयोजन के लिए सामुदायिक केंद्र, फेस-वन, शिवालिक नगर (शिव मंदिर के पास) को प्रस्तावित स्थल के रूप में चुना गया। शिविर की तिथि एवं समय तय करने के लिए समिति का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही नेत्र विशेषज्ञ डॉ. निशा बचखेती से मुलाकात करेगा। कार्यकारिणी सदस्यों ने शिविर की व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

बैठक में देवेंद्र सिंह चौहान, ललित मोहन जोशी, दिनेश कांडपाल, मनीष पन्त, विपिन पुजारी, करुणेश जोशी, विनीता जोशी एवं निशा पुजारी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top