उत्तराखंड

Breaking:ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले आशीर्वाद लेने ऋषिनगरी के दयानंद आश्रम में ‘किंग कोहली’

ऋषिकेश।भारतीय सुप्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली आज देर शाम ऋषिकेश के दयानन्द आश्रम मे पहुंचे, यंहा वह अपनी पत्नी मशहूर सिनेमा अदाकारा अनुष्का शर्मा व बेटी वामकी के साथ ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि वह कल यानि मंगलवार को आश्रम मे धार्मिक अनुष्ठान करने को लेकर पहुंचे हैं।


बता दें कि 11 सितंबर 2015 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु दयानन्द सरस्वती से मुलाक़ात करने पहुंचे थे। तभी से लेकर यह आश्रम और अधिक विख्यात हो गया,जिसके चलते यंहा कई दिग्गज आध्यात्म की शांति के लिए प्रवास करने के लिए कुछ दिन के लिए चलें आते हैं। इसी कड़ी मे आज यानी सोमवार को भारतीय सुप्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली आज देर शाम ऋषिकेश के दयानन्द आश्रम मे पहुंचे, यंहा वह अपनी पत्नी मशहूर सिनेमा अदाकारा अनुष्का शर्मा व बेटी वामकी के साथ चलें आये हैं।आश्रम के जन सम्पर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल ने बताया की उन्होंने यंहा पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधी के भी दर्शन किए जिसके पास ही गंगा घाट पर संत पंडितों के साथ गंगा आरती भी की। बताया कि उनके साथ उनके योगा ट्रेनर भी आश्रम मे रुके हैं।मंगलवार की सुबह योगा अभ्यास करने के बाद पूजा अर्चना के बाद वह आश्रम मे एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान कर भंडारे का भी आयोजन करवाएंगे। अभी तक की जानकारी के अनुसार वह मंगलवार की शाम को भी आश्रम मे रुकेंगे। सूत्रों की माने तो आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज मे हिंदुस्तान का लोहा मनवाने के लिए वह गंगा का आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लेने के लिए वह धार्मिक, ऋषियों की आध्यात्मिक नगरी मे पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने रचा इतिहास — बिना चीरा लगाए सफल ड्यूल ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top