उत्तराखंड

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल महाकुंभ का हुआ आगाज – राज्यपाल गुरमीत सिंह, खेल मंत्री रेखा आर्य व लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी –हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार में खेल महाकुंभ का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और खेल मंत्री रेखा आर्य के द्वारा किया गया। इस महाकुंभ के माध्यम से न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेलों में क्षेत्र के हजारों छात्रों ने भाग लिया, और इस अवसर पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे।

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, कहते हुए कि नशे से दूर रहने के लिए खेलों से जुड़ना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसके अलावा बताया कि गांव के प्रतिभावान बच्चे इस खेल महाकुंभ के माध्यम से सर्वोच्च शिखर में जाने की क्षमता रखते हैं, और इसलिए ऐसे आयोजनों के लिए खेल विभाग बधाई का पात्र है।

राज्यपाल ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी, जो निरंतर मेहनत और प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

जिसके बाद राज्यपाल और खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। खेल महाकुंभ 31 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगा जिसमें पहले न्याय पंचायत स्तर के खिलाड़ी फिर ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top