KGBV छात्राओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सीखी विमानन की बारीकियाँ, करियर के नए आयाम खोले
देहरादून। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) देहरादून द्वारा छात्राओं में विमानन क्षेत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने और करियर संभावनाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (KGBV), टिहरी गढ़वाल की छात्राओं के लिए एक विशेष शैक्षणिक exposure tour आयोजित किया गया।
इस भ्रमण का नेतृत्व एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री बी.सी.एच. नेगी ने किया। छात्राओं को हवाई अड्डे के विभिन्न कार्यों और संरचनाओं से रूबरू कराने के लिए टर्मिनल भवन, एप्रन क्षेत्र, एयरपोर्ट फायर स्टेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर का विस्तृत भ्रमण कराया गया। विशेषज्ञों ने उन्हें विमान संचालन, सुरक्षा प्रबंध, आपातकालीन सेवाओं और ATC की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी।
विमानों और ग्राउंड ऑपरेशंस को नजदीक से देखने, फायर स्टेशन में दी गई डेमो और ATC टावर में मिली तकनीकी जानकारी छात्राओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक साबित हुई। इंटरएक्टिव सत्र में विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर जोर देते हुए छात्राओं को एयरपोर्ट संचालन, सुरक्षा, इंजीनियरिंग, ATC और एयरलाइन सेवाओं जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
AAI ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण एवं वंचित पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें तकनीकी व गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
दौरे के अंत में छात्राओं ने इस अनूठे अवसर के लिए AAI देहरादून का आभार व्यक्त किया और विमानन क्षेत्र में करियर को लेकर अपने उत्साह को साझा किया।
