रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ है। राज्य में देर रात मौसम ने करवट ली। जिस केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार दूसरे दिन मौसम खराब रहा। बदरीनाथ की चोटियों पर रविवार को बर्फबारी और धाम में बारिश हुई जबकि, केदारनाथ में दोपहर तक बारिश के बाद बर्फबारी हुई। हालांकि, केदारनाथ धाम में बर्फ टिकी नहीं। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए तीन स्थानों पर अलाव जलाए गए। केदारघाटी के साथ ही जिले में 3 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण प्रशासन ने सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केदारनाथ धाम में सुबह से बारिश जारी है। वहां पहुंचे भक्त भारी ठण्ड में बाबा के दर्शन कर रहे हैं। बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को इस बार कई दफा बाधित होना पड़ा है। केदारनाथ यात्रा 6 मई को शुरू हुई थी। इस बार बाबा केदार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है। अब तक करीब 3 लाख श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।
वहीं, बदरीनाथ में खराब मौसम के बीच रविवार शाम तक 13,718 लोगों ने बदरी विशाल के दर्शन किए। मसूरी और चकराता में भी रविवार को बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मुनस्यारी में भारी ओलावृष्टि से आलू-गेहूं की फसल बर्बाद हो गई जबकि अल्मोड़ा-बागेश्वर में भी बारिश हुई।