उत्तराखंड

केदारघाटी की दिव्या अग्रवाल ने फतह किया सांकरी केदारकांठा ट्रेक, फहराया तिरंगा

रुद्रप्रयाग। केदरघाटी के गुप्तकाशी निवासी दिव्या अग्रवाल (21) ने उत्तरकाशी के सांकरी केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रैक को फतह कर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। दिव्या की सफलता पर केदार घाटी में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया, घटे जीएसटी स्लैब की दी जानकारी

 

उत्तरकाशी सांकरी के ट्रिप माई शांल एजेन्सी ने विगत दिनों तीन दिवसीय सांकरी-केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रैक शुरू किया था। ट्रैकिंग दल में रूद्रप्रयाग केदार घाटी गुप्तकाशी निवासी दिव्या अग्रवाल, नाहन हिमाचल निवासी लव भारद्वाज, जयपुर निवासी हार्दिक मित्तल, आगरा निवासी दिव्यांशु उपाध्याय, पुणे निवासी अंकित बुगुल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीप्तराज, सिद्धेश व उत्तरकाशी के स्थानीय गाइड दया रावत सहित आठ युवक-युवती मौजूद थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो युवाओं ने ट्रैकिंग के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से उन्हें आधे रास्ते में रूकना पड़ा, जबकि शेष 6 सदस्यीय ट्रैकिंग ने 12 किमी पैदल ट्रैक को फतह कर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर सफलता को हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top