उत्तराखंड

उत्तराखंड में इस दिन शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा, खास तैयारियों में जुटा प्रशासन,,

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा जारी है वहीं अब प्रशासन कावंड यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। आगामी चौदह जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। भोले बाबा के भक्तों के लिए खास तैयारियां की जा रही रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐलान किया है कि इस बार कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोविड महामारी के कारण दो साल से कांवड़ यात्रा बाधित रही। ऐसे में  इस बार चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा में भी भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है। जिसे देखते हुएओ प्रशासनिक अमला कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। शासन द्वारा अधिकारियों को यात्रा के दौरान रोड, बिजली ,यातायात व्यवस्था, नहर पटरी रेलिंग आदि को लेकर निर्देश दिए गए है। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े ।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को भी कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भावना व्यक्त की है कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित
285 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top