उत्तराखंड

कलयुगी मां ने किया ममता को शर्मसार, तीन माह के बच्चे का किया सौदा

हरिद्वार। मां अपने बच्चों को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है और अपने बच्चों के लिए हर किसी से लड़ जाती है। कभी भी बच्चे पर कोई दुख तकलीफ नहीं आने देती हैं, लेकिन धर्म नगरी हरिद्वार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने मां की ममता को तार-तार कर दिया है। यहां एक मां ने पैसो के लालच में आकर अपने तीन माह के दूध मोहे बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में कर दिया। इस मामले में कारवाही करते हुए मां सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की रहने वाली कलयुगी मां ने अपने तीन माह के दूध मोहे बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में कर दिया। इतना ही नहीं कलयुगी मां ने एडवांस के तौर पर पांच लाख रुपए भी लिए। जैसे ही मामला कनखल पुलिस के संज्ञान में आया तत्काल पुलिस ने मामले की जांच कर बच्चे को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कनखल थाने में गोपनीय रूप से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला और उसके परिजन द्वारा रानीपोखरी क्षेत्र में अपने 3 माह के बच्चों को बेचा है। जांच के बाद जब मामला सही पाया गया तो इसमें चार लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला बच्चे का सौदा 9 लाख रुपए में किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और पांच लाख रुपए पुलिस द्वारा बरामद किए गए। इस मामले में बच्चे के नाना मां के साथ एक बिचौलियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही बच्चों को खरीदने वाली एक महिला भी गिरफ्तार की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top