उत्तराखंड

बड़ी खबर : काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला

उत्तरकाशी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उत्तरकाशी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए, रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं। यह वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण कार्य को लटकाने का काम करते थे। हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है। आज इन्हें देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना। देश का विकास करने वाली केवल भाजपा ही है। वहीं, जनसभा में उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

वहीं, अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने उत्तराखंड को वीर भूमि बताया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से सालाना पांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है। ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है। सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है। पर्वतमाला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बड़ा लाभ होगा। रोपवे का काम चल रहा है। रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. ऑलवेदर रोड विकास का रास्ता है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

राहुल गांधी का हिंदू कार्ड

दरअसल, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले कर रहे हैं। वहीं राज्य में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बैकफुट पर है। लेकिन, शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए हिंदू कार्ड खेला है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

हिंदुत्व को खत्म करने के बयान के बाद राहुल गांधी की हिंदू संगठनों ने आलोचना की थी। वहीं हरिद्वार में राहुल गांधी हर हर गंगे के उद्घोष के साथ ही गंगा जल का आचमन किया और हरकी पैड़ी में विधि-विधान से मां गंगा की पूजा और आरती की. राहुल गांधी ने हर की पैड़ी की गंगा आरती के जरिए मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों को नकारने की कोशिश की है।

88 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top