उत्तराखंड

Job alert: यंहा है रोजगार का अवसर,जल्द करें आवेदन,कैसे करें, पढ़िए,,,,

देहरादून। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जॉब का शानदार मौका दे रहा है। RBI ने असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए  आज अंतिम तिथि है इसके तहत, कुल 905 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन के योग्य और इच्छुक है, वे अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि, इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 मार्च, 2022 तक है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।रिपोर्टों के अनुसार, देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में वर्गीकृत बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 950 रिक्तियां भरी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गन्ना उत्पादन को नई दिशा देंगे श्यामवीर सैनी – वैज्ञानिक उपायों पर जोर

उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक एक नेशनल लेवल की परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं परीक्षा का पहला चरण यानी आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 26 और 27 मार्च 2022 को होने की उम्मीद है। इसके बाद, प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 20 से 28 साल के बीच होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  इन्दिरेश अस्पताल की अनोखी पहल: धामपुर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

वहीं इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top