उत्तराखंड

सम्मान: उत्कृष्ट कार्यों के लिए झालीमाली मंदिर समिति ने दिया क्षेत्र पं सदस्य को सम्मान

टिहरी। देवप्रयाग ब्लॉक मे दुरोगी की क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुई हैं, और यह सम्मान ग्राम छाम मे चल रहे नौ दिवसीय झालीमाली पूजन मे मंदिर समिति द्वारा उनके पति दिनेश सिंह को मंदिर परिसर मे दिया गया।

दरअसल झालीमाली मंदिर समिति ग्राम छाम आये दिन विशेष आयोजनों पर क्षेत्र के विकास के लिए जुझारू एवं कर्मठ लोगों को सम्मान देती रहती है। इसी क्रम मे इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा देवी को मंदिर समिति द्वारा चुना गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जयलाल रतूड़ी ने कहा कि क्षेत्र का लगातार विकास होता रहे इसलिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नौजवानों को सम्मान देकर उनका मनोबल बनाये रखना है। वंही क्षेत्र पंचायत सदस्य पति दिनेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह धर्मपत्नि संग हर माहौल मे खड़े हैं,उनका मानना है कि क्षेत्र का विकास होगा तभी प्रदेश और देश का विकास होगा,उन्होंने मंदिर समिति का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर जयलाल रतूड़ी,प्यारेलाल रतूड़ी,दिनेश रतूड़ी,शशि भूषण रतूड़ी,चिरंजीलाल रतूड़ी,गिरीश रतूड़ी,दिवाकर रतूड़ी,किशोरी लाल रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,रमेश चन्द्र रतूड़ी,वेदप्रकाश रतूड़ी,अनिल रतूड़ी,अमरनाथ भट्ट,हिमांशु रतूड़ी,सुनील रतूड़ी,ग्राम प्रधान सुशीला देवी, भगवती प्रसाद रतूड़ी,विहारी लाल रतूड़ी,भुवनेश्वर प्रसाद,आमोद रतूडी व समस्त मातृ शक्ति एवं ग्राम समाज के भक्तजन उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top