उत्तराखंड

धर्म: पूर्णाहुती के साथ विधिविधान से सम्पन्न हुई छाम मे झालीमाली नौ दिवसीय पूजा,वीडियो देखें

टिहरी। छाम गांव मे पूर्णाहुती के साथ आज नवमी पर मां झालीमाली का पूजन विधिवत सम्पन्न हो गया। इस मांगलिक अवसर पर सैकड़ो लोग शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। वहीं समापन अवसर पर कई दिव्य शक्तियों ने अपना परिचय देकर गांव,प्रदेश व देश के कुशल मंगल रहने का आशीर्वाद भी दिया।

 

झालीमाली मंदिर समिति ग्राम छाम मे मां झालीमाली का नौ दिवसीय पाठ 18 जून को डोली स्नान के बाद 19 जून को कलश यात्रा से शुभारम्भ हो गया था। इस भव्य एवं दिव्य अनुष्ठान मे ग्रामीण एवं गांव से बाहर रहने वाले मूल निवासियों ने भी मां के दरबार मे डेरा डाल दिया था, हर दिन समिति की तरफ से भंडारे एवं बाहर से आने वाले आगन्तुवों के लिए उचित व्यवस्था करना समिति की सराहनीय पहल मे दर्ज हो गया है। वंही दान दाताओं ने भी मां के दरबार मे ‘तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा’ की पंक्तियों को चरितार्थ कर दिया। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार मे जुटे ग्राम छाम के ग्रामीणों का यह अनुष्ठान आकर्षण का केंद्र बना रहा,बरसाती अवसर पर हवाओं के वेग और तेज बरसात मे भी भक्तों की अटूट आस्था इस बात का प्रमाण बनी रही कि जँहा निराकार की कृपा हो वंहा कोई भी खलल नहीं डाल सकता,रात्रि ढ़ोल की थाप पर घमक और नगाड़े पर छनक देने वाले लोक कालाकर अजय भारद्वाज एन्ड पार्टी ने दिव्य शक्तियों को जागर गायन से थिरकने पर मजबूर कर दिया। कई बाहरी उपरी हवाओं ने भी मुक्ति पाने को हर देर रात दिव्य शक्तियों से बंधन मुक्त होने की कामनायें भी की। यक़ीनन सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए और हिंदुत्व राष्ट्र बनाने के लिए यह झलक कारगर साबित है।

समापन अवसर पर जयलाल रतूड़ी,प्यारेलाल रतूड़ी,दिनेश रतूड़ी,शशि भूषण रतूड़ी,चिरंजीलाल रतूड़ी,गिरीश रतूड़ी,दिवाकर रतूड़ी,किशोरी लाल रतूड़ी,मनोहर लाल रतूड़ी,मुरलीधर रतूड़ी,रमेश चन्द्र रतूड़ी,वेदप्रकाश रतूड़ी,अनिल रतूड़ी,अमरनाथ भट्ट,हिमांशु रतूड़ी,सुनील रतूड़ी,ग्राम प्रधान सुशीला देवी, भगवती प्रसाद रतूड़ी,विहारी लाल रतूड़ी,भुवनेश्वर प्रसाद,आमोद रतूडी व समस्त मातृ शक्ति एवं ग्राम समाज के भक्तजन उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top