उत्तराखंड

ऋषिकेश में झिलमिलाया ‘लायंस क्लब दिवाली मेला’, प्रतिभाओं ने लूटी वाहवाही

 

ऋषिकेश।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक ‘लायंस क्लब दिवाली मेला एवं ऑटो एक्सपो 2025’ का भव्य आयोजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। आयोजन में शहरवासियों का भारी उत्साह देखने को मिला।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

 

नगर उद्योग महामंत्री प्रतीक कालिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ऋषिकेश की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाते हैं।

 

 

 

मेले के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बनाए रखा। विदुषी सकलानी ने जूनियर डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि फ्लो हूपर ने सीनियर डांस में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। वन डायरेक्शन क्रू ने ग्रुप डांस में उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। वहीं अवंत सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ से सिंगिंग कैटेगरी में समा बाँध दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

 

दिवाली मेले का मुख्य आकर्षण रहा ‘मिस ऋषिकेश 2025’ प्रतियोगिता। पारंपरिक परिधानों में रैंप पर उतरीं प्रतिभागियों ने अपनी अदाओं और आत्मविश्वास से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मुस्कान को मिस ऋषिकेश 2025 का ताज पहनाया गया, जबकि मन्नत प्रथम रनर-अप और पूजा द्वितीय रनर-अप रहीं।

Oplus_131072

 

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

पूरे मेले परिसर में उल्लास और उत्सव का वातावरण रहा। दीप सज्जा, रंग-बिरंगे स्टॉल, झूले, संगीत और रोशनी से पूरा परिसर दीपोत्सव के रंग में सराबोर नजर आया।

 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी, अंकुर अग्रवाल, सागर ग्रोवर सहित लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में क्लब के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों की

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top