उत्तराखंड

दौरा:उपाध्यक्ष MDDA वंशीधर तिवारी का ऋषिकेश दौरा,क़्या कुछ है खास

देहरादून। शहरी विकास आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेपाली फॉर्म, रायवाला, श्यामपुर, श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय से होते हुए त्रिवेणी घाट परिसर तक एमडीडीए के अधिकारियों के साथ सौंदर्गीकरण को लेकर सर्वे किया। निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने निर्देश दिए कि रायवाला से ऋषिकेश तक सभी दुकानों के फसाड़ योजना के तहत एक रंग के बोर्ड लगेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री दरबार साहिब में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी से की विशेष भेंट

सोमवार को मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए के उच्च अधिकारियों के साथ सौंदर्याकरण के सर्वे की शुरुआत डोईवाला से की। यहां अधिकारियों को अग्रवाल ने निर्माणाधीन मोक्ष धाम के समीप बने पार्क के सौंदर्यकरण के लिए निर्देश दिए। अग्रवाल ने नेपाली फार्म फ्लाईओवर के नीचे बनी पुलिस की चौकी के समीप पार्क बनाने के लिए एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पार्क में महापुरुष की मूर्ति की स्थापना की जाए। उन्होंने रायवाला में दुकानों को फसाड़ योजना के तहत एक जैसे रंग की बनाने के लिए भी कहा। साथ ही रायवाला खेल मैदान के बाहर दीवारों को ऊंचा करते हुए यहां राज्य की संस्कृति से जुड़े भित्ति चित्र बनाने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही रायवाला में बसंती मंदिर चौक के सौंदर्यकरण के लिए भी निर्देशित किया। मंत्री ने

यह भी पढ़ें 👉  धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top