उत्तराखंड

सन्देश:अध्यक्ष बिजल्वाण की पहल—मुनिकीरेती में तिरंगा मेला, हस्तशिल्प से गूंजा स्वदेशी का संदेश

टिहरी /भारत सरकार के हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से मंगलवार को 14 बीघा पुल परिसर में ‘तिरंगा मेला’ का शुभारंभ किया गया। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया।

नीलम बिजल्वाण ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ना और उनके हस्तशिल्प को पहचान दिलाना है। इसी उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा 12 से 15 अगस्त तक तिरंगा मेला आयोजित किया जा रहा है।

मेले में लोकल फॉर वोकल थीम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री कर रही हैं। इनमें तिरंगा झंडा, ब्रेसलेट, स्कार्फ, चुन्नी, टोपी, धूपबत्ती, बैग, रूईं, बैच, तिरंगा बैग आदि शामिल हैं।

पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आगामी 14 अगस्त को पालिका की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों के साथ एक भव्य ‘तिरंगा रैली’ भी आयोजित की जाएगी, जिससे देशभक्ति का माहौल और प्रगाढ़ होगा।

कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गीता खरोला, रीना, ऋतिका चौहान, प्रियंका गुसाईं, पिंकी रावत, बीना खरोला, अंबिका रावत, रचना, रोशनी, उषा, रश्मि अमोली, राजीव गौड़, अंकिता बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top