मुख्यमंत्री धामी की पहल – अब युवाओं को मिलेगा अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने अग्निवीर भर्ती से पहले युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली है। विभाग ने इसके लिए विस्तृत एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार कर ली है।
मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में विभाग को निर्देश दिए थे कि उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के युवाओं को सेना में भर्ती के योग्य बनाने हेतु पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएं। इसी क्रम में जल्द ही राज्य के सभी 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही यह पहल उन युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो देश सेवा का सपना देखते हैं।
प्रमुख बिंदु :
1️⃣ पात्रता – प्रशिक्षण हेतु आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी या राज्य के किसी संस्थान में अध्ययनरत/सेवारत होना आवश्यक।
2️⃣ शैक्षिक योग्यता – हाईस्कूल परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक अनिवार्य।
3️⃣ आयु सीमा – 16 वर्ष से अधिक आयु वाले युवक-युवतियाँ पात्र।
4️⃣ पंजीकरण प्रक्रिया – इच्छुक उम्मीदवार जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराएं।
राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को न केवल अग्निवीर भर्ती के लिए तैयार करना है, बल्कि उन्हें सेवाकाल उपरांत भी सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही घोषणा की है कि सेवाकाल पूर्ण करने वाले अग्निवीरों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

