उत्तराखंड

मुनिकीरेती क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने किया नामांकन

ऋषिकेश । उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का नामांकन शुरू होते ही मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. खास बात ये है कि नीलम बिजल्वाण ने बेहद सादगी से नामांकन पत्र भरा. इससे पहले नीलम बिजल्वाण ने अपने पति हिमांशु बिजल्वाण के साथ मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया . इसके बाद नामांकन भरने के लिए नीलम बिजल्वाण कुछ बुजुर्गों और महिलाओं के साथ नरेंद्र नगर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे . नामांकन भरते समय नीलम बिजल्वाण के साथ 2 प्रस्तावक के तौर पर मुनि की रेती ढालवाला के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल और सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान भी साथ में रहे. इस दौरान नीलम बिजल्वाण के अलावा उनके पति हिमांशु बिजल्वाण साथ रहे.

नामांकन पत्र भरने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नीलम बिजल्वाण ने कहा “उन्हें अपने क्षेत्र के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है”. मुनि की रेती ढालवाला की जनता ईमानदार कर्मठ निष्ठावान निडर जन प्रतिनिधि चाहती है। आज मैंने देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से नामांकन दर्ज किया है

हम साथ मिलकर अपने मुनि की रेती ढालवाला परिवार के हर नागरिक के हक की लड़ाई को जीतेंगे और एक नया इतिहास लिखेंगे। मेरा यह नामांकन ही बदलाव की नींव है, और मैं हर कदम पर क्षेत्रीय जनता के साथ खड़ी रहूंगी ।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top