उत्तराखंड

उत्तराखंड में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप,,

देहरादूनः मनी लॉड्रिंग मामले में राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। उत्तराखंड में भी कांग्रेसियों ने आज प्रदर्शन कर भारत सरकार का पुतला दहन किया है।  उन्होंने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा राहुल गांधी को जांच के नाम पर लगातार प्रताड़ितकिए जाने एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज तथा एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली को सील किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज देश के भीतर अराजकता का माहौल है सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है भारत सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बयानों के बहाने परेशान किया जा रहा है जहॉं एक ओर दिल्ली में कांग्रेस जन शान्ति से सत्याग्रह कर रहे थे ।वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री, सांसदों और कई वरिष्ठ नेताओं से अभद्रता कर लाठी चार्ज की गई जोकि अनुचित है। परन्तु कांग्रेस के कार्यकर्ता क़तई भी डरने या दबने वाले नहीं है हम सरकार के इस अत्याचार के विरूद्ध अंहिसा के तरीक़े से खड़े रहेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व पर खांड गांव में हरियाली का संकल्प, मेयर अनिता ममगाईं और SDM योगेश मेहरा ने किया वृक्षारोपण

वहीं नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इसारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है । महानगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार के इशारे पर आज दिल्ली में जो कृत्य किया उसके विरोध में हमने सरकार का पुतला दहन किया और कल देहरादून में राजभवन का घेराव किया जायेगा । यह सरकार हिटलर की सरकार जैसी है ।

यह भी पढ़ें 👉  पहचान:SGRRU में दीक्षारंभ 2025 : शिक्षा नहीं, संस्कार है असली पहचान

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश, मिया, पार्षद मनीष शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला,पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, चन्दन सिंह पंवार, शेर सिंह रावत, योगेश शर्मा, मदन कुमार शर्मा, सरोजनी थपलियाल, सावित्री देवी, सरोज देवराडी, जयपाल सिंह, विक्रम भण्डारी, जय सिंह राणा, मनीष जाटव, विक्रम भंडारी, राम कुमार भतालिये, रूकम पोखरियाल, गौरव यादव, इमरान सैफी, परमेश्वर राजभर, प्रकाश शर्मा, पुरंजय भारद्वाज, कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें 👉  MDDA की बड़ी कार्रवाई: तिवारी बोले – अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं
SGRRU Classified Ad
1 Comment

1 Comment

  1. Car window repair Myrtle Beach SC

    August 3, 2025 at 12:45 AM

    A masterpiece of writing. Van Gogh’s got nothing on you, except maybe both ears.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top