उत्तराखंड

उत्तराखंड में टीचर ने पार की क्रूरता की सारी हदें; बच्चे को पीट-पीटकर तोड़ा हाथ

पौड़ी। पौड़ी में एक सरकारी शिक्षक ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। बौखलाए शिक्षक ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को इस कदर पीटा की मार मारकर उसका हाथ ही तोड़ डाला।

मामला पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा का है, जहां भूपेंद्र थपलियाल नाम के शिक्षक ने मासूम छात्र का हाथ मार मारकर इसलिए तोड़ दिया क्योंकि एक लावारिश कुत्ता स्कूल परिसर में घुस आया था। वहीं मासूम छात्र को इसका कसूरवार मानकर शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा की छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई।

बता दें कि आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं हैं और परिजन इस बात को लेकर चिंतित हैं की छात्र अब परीक्षा में बैठेगा कैसे? छात्र के हाथ में प्लास्टर है और परिजन    शिक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, ताकि मासूम छात्रों पर अत्याचार न हो।

वहीं इस प्रकरण पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी है और खंड शिक्षा अधिकारी को 5 दिनों के भीतर जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया की छात्रों को पीटना कानूनी अपराध भी है। वहीं इस गंभीर प्रकरण पर भी शिक्षक की क्रूरता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top